MP

SDM को रास नहीं आया सवाल पूछना, सिंगरौली में पत्रकार से मारपीट

सिंगरौली में पत्रकार से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

सिंगरौली (जोशहोश डेस्क) सिंगरौली में किसानों के धरने को लेकर एसडीएम से सवाल पूछने पर एक स्थानीय पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की गई। सवाल पूछने से खफा एसडीएम पहले खुद पत्रकार को धकियाते हैं फिर एसडीएम के साथ मौजूद स्टाफ एक अन्य पत्रकार शिवम मिश्रा से मारपीट करने लगता है। मामले का वीडियो सोशल पर वायरल है।

एनडीटीवी के रेजिडेंट एडिटर अनुराग द्वारी ने पत्रकार से हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सवाल भी उठाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पत्रकार सुरक्षा कानून तो छोड़िये आपके अधिकारी इस तरह से पत्रकारों के साथ मारपीट करेंगे तो उन्हें शासन से पहले सुरक्षा दिलवा दें-

वायरल वीडियो में पत्रकार एसडीएम के सामने खड़े किसान से सीधे सवाल करता दिखता है कि जिस लिए आप धरना दे रहे हैं उसका निराकरण सर (एसडीएम) ने किया या नहीं? इस पर एसडीएम यह कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं कि बाइट लेना है तो मुझसे लीजिए। जब पत्रकार बाइट लेने उनके पीछे जाता है तो एसडीएम उसकी कॉलर पकड धक्का देने लगते हैं और फिर उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अमला इस अभद्रता का विरोध कर रहे दूसरे पत्रकार से मारपीट करने लगता है।

सोशल मीडिया पर अधिकारियों के इस रवैए की आलोचना हो रही है, वहीं इस मामले में SDM ने बताया है कि शिवम मिश्रा एक यू ट्यूबर है और उसके खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा को लेकर FIR भी दर्ज की गई है।

Back to top button