MP

अब शाजापुर में ADM का थप्पड़ कांड, क्या भूपेश बघेल की लकीर पर चलेंगे शिवराज?

शाजापुर में कोरोना कर्फ्यू में दुकान खुली देख भड़कीं एडीएम ने एक किशोर को थप्पड़ जड़ दिया।

शाजापुर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के शाजापुर में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जैसा वाकया सामने आया है। यहां कोरोना कर्फ्यू में दुकान खुली देख भड़कीं एडीएम ने एक किशोर को थप्पड़ जड़ दिया। एडीएम के इस थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वहीं यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तर्ज पर थप्पड़बाज कलेक्टर को हटाने जैसा निर्णय ले पाएंगे?

दरअसल शाजापुर अपर कलेक्टर मंजुषा राय कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने निकलीं थीं। इस दौरान उन्होने एक जूते की दुकान खुली देखी। यह देख अपर कलेक्टर का काफिला रुक गया। जूते की दुकान से एक किशोर को निकलते देख अपर कलेक्टर भड़क गईं और उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।

अपर कलेक्टर का एक किशोर को थप्पड़ जड़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही यह सवाल भी किया जा रहा है कि आखिर प्रदेश के अफसर कोरोना कर्फ्यू के पालन में संयम क्यों नहीं दिखा पा रहे हैं। साथ ही अपर कलेक्टर को हटाने की मांग भी सोशल मीडिया पर उठ रही है।

प्रदेश में इससे पहले भी कोरोना कर्फ्यू और मास्क को लेकर पुलिस और प्रशासन की अमानवीयता के कई मामले सामने आ चुके हैं। जबकि हाल ही में आला अधिकारियों ने जिला स्तर पर यह निर्देश दिए थे कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में पुलिस प्रशासन संवेदनशीलता का परिचय दे लेकिन इसके बाद भी मैदानी कई बार आपा खोता नज़र आ रहा है।

हाल ही में छत्तीसगढ़ में सूरजपुर कलेक्टर रामवीर शर्मा भी एक बच्चे को थप्पड़ जड़ते नजर आए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर का तबादला कर दिया था।

Back to top button