MP

मच्छरों से परेशान हुए शिवराज, रेस्ट हाउस प्रभारी सस्पेंड EE को नोटिस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रात्रि विश्राम के दौरान ही सर्किट हाउस में साफ सफाई संबंधी शिकायतें सामने आई थीं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात्रि विश्राम के दौरान मच्छरों से परेशान होने के साथ अन्य अव्यवस्थाओं का सामना करने पर सीधी जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं लोक निर्माण विभाग सीधी संभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बस हादसे की समीक्षा के लिए गुरुवार को सीधी पहुंचे थे। यहां शिवराज ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। साथ ही हादसे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी ली थी। इसके बाद सीधी के सर्किट हाउस में शिवराज ने रात्रि विश्राम किया था।

शिवराज के रात्रि विश्राम के दौरान ही सर्किट हाउस में साफ सफाई संबंधी शिकायतें सामने आई थीं। शिवराज के कक्ष में मच्छरों की शिकायत के बाद रात करीब ढाई बजे दवा का छिड़काव हुआ। वहीं रात चार बजे स्वयं शिवराज ने ओवरहेड टैंक ओवरफ्लो होने पर मोटर बंद कराई थी।

इसके बाद रीवा संभागायुक्त राजेश कुमार जैन ने सर्किट हाउस के प्रभारी और लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री बाबूलाल जैन को निलंबित कर दिया। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग सीधी संभाग के कार्यपालन यंत्री देवेंद्र कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

संभागायुक्त के नोटिस में पूर्व सूचना के बाद भी विशिष्ट अतिथि की गरिमा के अनुरूप सर्किट हाउस में साफ सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं न होने की बात कही गई है। कमिश्नर ने इस कृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही और कदाचरण की श्रेणी में माना है।

गौरतलब है कि गुरुवार का पूरा दिन शिवराज सीधी में रहे थे। यहां उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया था। परिजनों को आर्थिक मदद के चेक भी दिए गए थे। इसके बाद सीधी कलेक्ट्रट में हादसे की समीक्षा करते हुए शिवराज ने सीधी आरटीओ के अलावा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के दो अधिकारियों को भी तत्काल हटाने के आदेश दिए थे।

Back to top button