MP

VIDEO: उफनती नदी में बैलगाड़ी पर बीमार महिला, बेबसी की बेरहम तस्वीर

बैतूल का वायरल वीडियो, एक बीमार महिला को एंबुलैंस तक पहुंचाने के लिए बैलगाडी से पार कराई जा रही उफनती नदी।

बैतूल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में लगातार चल रहे बारिश के दौर विकास के तमाम दावे भी डूबते नजर आ रहे हैं। बीमार और गर्भवती महिलाओं को उफनती नदी पार करा अस्पताल तक पहुंचाने के लिए तमाम तरह के जतन प्रदेश की मजबूर जनता को करना पड़ रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो अब बैतूल जिले से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बीमार महिला को एंबुलैंस तक पहुंचाने के लिए बैलगाडी से उफनती नदी पार कराई जा रही है।

वीडियो बैतूल के चिचोली विकासखंड का है। यहाँ भाजी नदी में पानी चढ़ा हुआ था। नदी पर पुल न होने के कारण एक बीमार महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी से उफनती नदी पार करानी पड़ी।

इससे पहले बैतूल जिले से ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया था। विकासखंड शाहपुर के पावरझंडा पंचायत के जामुनढाना गांव में एक गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर ग्रामीण उफनती नदी पार कर रहे हैं, क्योंकि नदी पर पुल नहीं था।

Back to top button