MP

धार सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी- मेजर अनिकेत ने पेश की मिसाल, सिर्फ 500 रुपए में शादी

शिवांगी जोशी मूल रूप से भोपाल की हैं और अभी बतौर सिटी मजिस्ट्रेट धार में पदस्थ हैं वहीं अनिकेत चतुर्वेदी सेना में मेजर हैं।

धार (जोशहोश डेस्क) धार में पदस्थ सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी और आर्मी में मेजर अनिकेत चतुर्वेदी ने समाज के लिए अनुकरणीय मिसाल पेश की है। बेहद सादगी के साथ कोर्ट में शिवांगी और अनिकेत ने विवाह किया। वैवाहिक कार्यक्रम में फूल माला और मिठाई पर महज पांच सौ रुपए खर्च किए गए। बाद में नवयुगल ने रजिस्टार कार्यालय जाकर विवाह का पंजीयन कराया।

शिवांगी जोशी मूल रूप से भोपाल की हैं और अभी बतौर सिटी मजिस्ट्रेट धार में पदस्थ हैं वहीं अनिकेत चतुर्वेदी सेना में मेजर हैं। वे अभी लद्दाख में पदस्थ हैं। दोनों का रिश्ता दो साल पहले तय हुआ था लेकिन कोरोना के कारण विवाह में विलंब हो रहा था।

कोरोना की दूसरी लहर में अब राहत को देखते हुए दोनों ने शादी का निर्णय लिया। दोनों ही सादे तरीके से शादी किए जाने के पक्ष में थे। दोनों के इस निर्णय का उनके परिजनों ने भी समर्थन किया। इस तरह सोमवार को बेहद सादगी से परिजनों की मौजूदगी में दोनों एक दूसरे के हो गए। इस मौके पर धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह भी मौजूद थे।

शिवांगी के मुताबिक अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है। ऐसे में लोगों को अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचना चाहिए। वैवाहिक समारोह में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नितांत जरूरी है। यही कारण है कि हम दोनों ने बिना किसी धूमधाम से विवाह कर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।

शिवांगी दहेजप्रथा और शादियों में फिजूलखर्ची की भी खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि शादियों में पैसे के अनाप शनाप उपयोग से परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ता है और इसका कोई बहुत अधिक अर्थ भी नहीं निकलता। ऐसे में समाज को शादियों में खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिए।

Back to top button