MP

रेलमंत्री से हरी झंडी दिखाने 2 घंटे पहले ही रवाना की ट्रेन, यात्रियों का हंगामा

रानी कमलापति स्टेशन पर सामने आई बड़ी लापरवाही, जानकारी न मिलने से परेशान हुए यात्री।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट को शनिवार निर्धारित समय से दो घंटे पहले ही रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से हरी झंडी दिखाने के लिए ट्रेन का समय बदल दिया गया और यात्रियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई।

IBC 24 की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल रेल मंडल द्वारा शनिवार से दो नई ट्रेनों की सौगात दी गई थी। इसी दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से हरी झंडी दिखाने के लिए ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट को 2 घंटे पहले ही रवाना कर दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने शाम 5 बजे रवानगी का समय दिया था, लेकिन 2 घंटे पहले ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इधर जब यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन रवाना हो चुकी थी।

जब यात्रियों को इस बात पता चला कि गाड़ी जा चुकी है तो यात्रियों ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। आनन फानन में रेल अधिकारियों ने रिफंड देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल भी कार्यक्रम में ऑनलाइन मौजूद थे वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए।

Back to top button