MP शर्मसार: अब धार में युवतियों को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल
युवतियां चीखती-चिल्लाती रहीं, मदद की गुहार लगाती रहीं, लेकिन परिजन जानवरों की तरह दोनों को पीटते रहे।
धार (जोशहोश डेस्क) आलीराजपुर में युवती को पेड़ से लटकाकर पीटने के बर्बर वीडियो के बाद मध्यप्रदेश के धार जिले का कमोबेश ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बहनों को उनके ही परिजन लाठी-डंडों से पीटते से नजर आ रहे हैं। मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया गया है वहीं कांग्रेस ने युवतियों के साथ हो रही बर्बरता पर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं।
युवतियों को उनके परिवार वालों ने न सिर्फ बर्बरता से लाठी-डंडे से पीटा बल्कि पूरे हुए गांव में भी घुमाया। युवतियां चीखती-चिल्लाती रहीं, मदद की गुहार लगाती रहीं, लेकिन परिजन जानवरों की तरह दोनों को पीटते रहे। यहाँ तक कि परिवार की महिलाएं भी युवतियों से मारपीट करती रहीं। युवतियां आपस में चचेरी बहनें हैं।
मामला धार जिले के टांडा थाना के पीपलवा गांव का है। बताया जा रहा है कि युवतियां अपने मामा के परिवार में दो लड़कों से मोबाइल पर बात करती थीं। यह बात उनके चचेरे भाइयों और परिजनों को पसंद नहीं थी लगी। जिससे कुपित होकर 22 परिजनों ने दोनों युवतियों की बर्बरता से पिटाई की और इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव पहुंची और FIR दर्ज कर परिवार के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस ने आलीराजपुर के बाद धार में युवतियों की बर्बर पिटाई को लेकर शिवराज साकार पर उठाये हैं। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने इसे शिवराज सरकार में मानवता का सरेआम क़त्ल बताया है-
दो दिन पहले ही अलीराजपुर के फुटतालाब गांव का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक युवती को उसके पिता और भाइयों ने पेड़ से लटका कर पिटाई करते दिख रहे थे। पिता और भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट कर उसे अधमरा कर दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।