MP

न्यू इंडिया: मोदी-शाह की मिमिक्री भी जुर्म, जबलपुर में युवक गिरफ्तार

जबलपुर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री युवक को पड़ी भारी, पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान।

जबलपुर (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पीएम मोदी और अमित शाह की मिमिक्री का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए न सिर्फ मामला दर्ज कर लिया बल्कि आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं पुलिस की कार्रवाई पर सोशल मीडिया में सवाल भी उठ रहे हैं।

पुलिस की यह सक्रियता ओमती थाना इलाके में नज़र आई। यहां रहने वाला आदिल अली अपने दोस्तों के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का मिमिक्री कर रहा था। तभी दोस्तों ने आदिल अली का वीडियो बना वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आदिल अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के चलने की नक़ल करता दिखाई दे रहा है।

ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के मुताबिक अदिल अली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर रह था, जो ठीक नहीं है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ओमती पुलिस स्टेशन में आदिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा करने के इरादे से) और 294 (अश्लील कृत्य और गाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर जबलपुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं-

इस घटना से पहले मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री किए जाने के कारण उन्हें टीवी शो में काम न मिलने की बात कही थी। श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट कर बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने के कारण ही उन्हें किसी टीवी शो में काम करने का मौका नहीं मिल रहा है

श्याम रंगीला ने लिखा था कि प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी…मैं एक छोटा सा कलाकार हूँ,आपकी व कई लोगों की मिमिक्री करता हूँ। दुःखद है कि मैं ये कभी TV पर नहीं कर सकता क्यूँकि TV चैनल के लोग आपसे डरते है। आपको तो मज़ाक़ पसंद भी है, तो फिर भी वे क्यूँ डरते है आपकी मिमिक्री से? क्या आपकी मिमिक्री जुर्म है? लाफ्टर चैलेंज (2017)के बाद कई बार TV शोज़ से बात हुई लेकिन अंत में सभी ने यही कहा की ‘श्याम, चैनल आपके लिए इजाज़त नहीं दे रहा’। आज भी हुआ, इसलिए 5 साल बाद इस पर लिखने पर मजबूर हुआ,आख़िर क्यूँ मिमिक्री से इतना डरते है सब? सोशल मीडिया ना होता तो ये रंगीला कब का ख़त्म हो गया होता।

Back to top button