घट गई मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री!
शराब की खपत कम होने की वजह राजस्व वसूली के मामले में भी आबकारी को 1474.70 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना काल में शराब की खपत घटी है। लॉकडाउन के दौरान दुकानों के बंद होने के बाद एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूली का प्रभाव प्रदेश में शराब बिक्री में देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार बीते वित्तीय वर्ष से चालू वित्तीय वर्ष में देशी मदिरा की खपत में 30 प्रतिशत व विदेशी मदिरा की खपत में 47 प्रतिशत और बीयर की बिक्री में 45 प्रतिशत की कमी आ गई है।
शराब की खपत कम होने की वजह राजस्व वसूली के मामले में भी आबकारी को 1474.70 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी विभाग को प्रदेश की 2310 देशी व 1050 विदेश मदिरा की दुकानों से लॉकडाउन के बाद तय रिजर्व प्राइज 9300 करोड़ जुटाने का लक्ष्य मिला हुआ है।
यह भी पढ़ें : KBC की हॉटसीट पर फिर MP का प्रतियोगी
पिछले साल के मुकाबले कम हुई खपत
आबकारी विभाग के आकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के आठ माह मार्च से लेकर नवंबर तक में देशी मदिरा की खपत 5.48 करोड़ प्रूफ लीटर हुई थी। जबकि बीते वित्तीय वर्ष में यह खपत 7.74 करोड़ प्रूफ लीटर थी। वहीं बीयर की चालू वित्तीय वर्ष में 4.40 करोड़ बल्क लीटर की ही खपत हुई है। जबकि पिछले साल यह खपत 7.99 करोड़ बल्क लीटर थी।
राजस्व वसूली में आई कमी
चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार द्वारा 9300 करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट रखा गया है। अभी तक चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में 5519.01 करोड़ की राशि वसूल हुई है। जबकि बीते वित्तीय वर्ष में नवंबर तक 6993.71 करोड़ की वसूली हो चूकी थी।