Politics

BJP की लंच पाॅलिटिक्स, कार्यकर्ता के घर भोजन, रोजगार पर कोरा आश्वासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन दिनों शासकीय योजनाओं के लाभांवितों के घर भोजन करते नजर आ रहें हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव के लिए लंच पाॅलिटिक्स पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) इन दिनों शासकीय योजनाओं के लाभांवितों के घर भोजन करते नजर आ रहें हैं लेकिन भोजन के बाद रोजगार की मांग पर इन परिवारों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अभी सागर में सामने आया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हाल ही में सागर के अंबेडकर नगर में बूथ क्रमांक-172 के अध्यक्ष अनिल राज के घर भोजन करने पहुंचे थे। अनिल राज फिलहाल बेरोजगार हैं। उनकी पत्नी के पास भी कोई काम नहीं है। अनिल राज के परिवार ने वीडी शर्मा को आत्मीयता से भोजन कराया। जिसके बाद स्वयं वीडी शर्मा भी अभिभूत नजर आए।

भोजन के बाद जब अनिल राज के परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला से वीडी शर्मा आशीर्वाद ले रहे थे तब बुजुर्ग महिला सदारानी ने वीडी शर्मा से अपने बेटों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बुजुर्ग सदारानी के इस अनुरोध पर वीडी शर्मा कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए।

इस तरह मेरा बूथ सबसे मजबूत की रणनीति पर चल रही भाजपा की लंच पाॅलिटिक्स रोजगार के साथ महंगाई के मुद्दों पर निरुत्तर दिखी। यहां तक कि अपने कार्यकर्ता के घर की सबसे बुजुर्ग महिला तक को भी कोई ठोस आश्वासन देने की स्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं दिखे।

वहीं मीडिया से बातचीत में अनिल राज की पत्नी ने स्वीकार किया कि वे और उनके पति दोनों ही बेरोजगार हैं। यही नहीं अनिल के दो भाई भी बेरोजगाए बताए जा रहे हैं। यही कारण रहा कि घर की बुजुर्ग महिला की चिंता रोजगार को लेकर सामने आई।

Back to top button