National

भाजपा के मंत्री का वीडियो वायरल , सियासी भूचाल के बाद इस्तीफा

कर्नाटक की राजनीति में एक सेक्स स्कैंडल से भूचाल आ गया है। राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली का एक वीडियो वायरल हो गया है।

बेंगलुरु (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक की राजनीति में एक सेक्स स्कैंडल से भूचाल आ गया है। चार मार्च को पेश होने वाले बजट से ठीक पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) का एक वीडियो वायरल हो गया है। एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए हैं। जरकीहोली के तथाकथित निजी पल के वीडियो स्थानीय न्यूज़ चैनल में प्रसारित भी हो गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कितना पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की है। कल्लाहल्ली के मुताबिक पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए महिला ने मुझसे संपर्क किया था। महिला का आरोप है कि मंत्री ने कर्नाटक पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक महिला के पास सीडी होने की जानकारी लगने पर मंत्री ने महिला को और उसके परिवार को धमकी दी। कल्लाहल्ली ने पूरे मामले की जांच की मांग की है और मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली

वहीं मंत्री रमेश जारकीहोली ने इस वीडियो को फर्जी बताया है। मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि मैं ना उस महिला और ना ही शिकायतकर्ता को जानता हूं। मैं मैसूर में था। मैं हाईकमान से मुलाकात करूंगा और इस पूरे मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करूंगा। यदि ये आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं राजनीति और मंत्री पद दोनों ही छोड़ दूंगा। हालांकि बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

रमेश जरकीहोली बेलगावी जिले के एक बड़े चीनी कारोबारी और राज्य के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवारों में से एक से संबंध रखते हैं। रमेश जरकीहोली कांग्रेस और जेडीएस के उन 17 दल बदलने वाले विधायकों में एक हैं, जिनके दलबदल के चलते 2019 में राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कैबिनेट मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में प्रदर्शन किया और कथित सेक्स टेप केस में जांच की मांग की है। राज्य में 4 मार्च बजट सत्र शुरु होने वाला है।

बताया जा रहा है कि महिला ने मंत्री के साथ अपने अंतरंग वीडियों के साथ मोबाइल पर हुई बातों को भी रिकाॅर्ड किया है। वहीं पुलिस भी यह जांच कर रही है कि महिला ने अंतरंग पलों को क्यों रिकाॅर्ड किया? उसके पीछे महिला कीमंशा क्या है?

Back to top button