Politics

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे का इस्तीफ़ा, BJP का रास्ता साफ़

उद्धव ने इस्तीफे का ऐलान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिए जाने के बाद किया।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र में चल राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उद्धव ने यह ऐलान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिए जाने के बाद किया। इसके पहले उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार को समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही राज्य में भाजपा सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे के बयानों से साफ़ हो गया था कि वे इस्तीफा दे सकते हैं।इससे पहले उद्धव कैबिनेट ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम डीवाई पाटिल एयरपोर्ट रखा गया है।

यह तय माना जा रहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल द्वारा बुलाए गए फ्लोर टेस्ट को मंजूरी दे दी, तो उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे देंगे। ठाकरे फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं जाएंगे और पहले इस्तीफा देंगे। मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे भावुक नजर आए और अपने साथ हुए विश्वासघात का जिक्र बार-बार करते रहे। ठाकरे ने अपने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके अपनों ने ही उन्हें धोखा दिया है।

Back to top button