Politics

चन्नी के नाम ही नहीं राहुल गांधी ने अपने विजन पर भी लगाईं मुहर

पंजाब में चरणजीत सिंह होंगे कांग्रेस का चेहरा, राहुल गांधी ने राज्य के बड़े नेताओं की मौजूदगी में किया ऐलान।

लुधियाना (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को राज्य के बड़े नेताओं की मौजूदगी में चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। मतदान से ठीक पहले इस निर्णय को राज्य में कांग्रेस का बड़ा कदम तो माना ही जा रहा है वहीं इस निर्णय से राहुल गांधी ने अपने विजन पर पर भी मुहर लगा दी।

राहुल गांधी ने चन्नी के नाम का ऐलान करने से पहले संसद में दिए अपने वक्तव्य को पूरी परिक्वता के साथ दोहराया। राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत के भीतर दो देश हैं। एक देश में चुनिंदा अमीर लोग हैं और दूसरे देश में करोड़ों आम लोग हैं। कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि गरीबों-वंचितों और आम लोगों के बीच से निकला व्यक्ति ही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा हो। ऐसा कहने के बाद ही उन्होंने चन्नी के नाम का ऐलान किया।

इससे पहले राहुल गांधी ने संसद में दिए वक्तव्य में मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के लिए काम करने और किसान-युवाओं और छोटे व्यापारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अमीरों और गरीबों के बीच लगातार बढ़ती खाई की बात कही थी। अब चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर राहुल गाँधी ने अपने संसद में दिए अपने वक्तव्य को धार और एक चेहरा भी दे दिया।

चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर से कांग्रेस ने राज्य में मुख्य प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी को भी बैकफुट पर ला दिया। चन्नी अपनी पारिवारिक स्थिति का हवाला देते आम आदमी की तकलीफों से वाकिफ होने की बात करते हुए सरकार चला रहे हैं। चन्नी सरकार बनने पर भी आम आदमी की ही समस्यायों को प्राथमिकता देने की बात कर बेहद सामान्य तरीके से लोगों के बीच पहुँच भी रहे हैं। ऐसे में राहुल ने अपने वक्तव्य में जिस वंचित और शोषित भारत का जिक्र किया था उस पर खरा उतरने के लिए सहज-सरल चन्नी सबसे उपयुक्त चेहरा भी हैं।

अब मतदान में करीब दो सप्ताह का समय है। ऐसे में पंजाब के मतदाताओं के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय भी खत्म हो चुका है। बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी ने रैली में साफ कहा कि यह फैसला मेरा नहीं राज्य के कार्यकताओं का है। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के पास नाराजगी के विकल्प भी लगभग खत्म हो चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो चन्नी के नाम पर मुहर केवल पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर की सियासत के लिए कांग्रेस का दमदार कदम दिख रहा है जिसमें राहुल गांधी अपने विजन को अमलीजामा पहनाते नज़र आ रहे हैं।

Back to top button