Politics

MP-CG, राजस्थान और तेलंगाना में भी जीतेगी कांग्रेस, दिखाई नहीं देगी BJP

पटना में विपक्ष की एकता बैठक से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा

पटना (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक में BJP ने जीत के बड़े-बड़े दावे किए लेकिन कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई और कर्नाटक से BJP गायब हो गई। अब तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी कांग्रेस जीतेगी और BJP दिखाई नहीं देगी। यह दावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में विपक्ष की एकता बैठक से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP का मतलब दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है जबकि कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़े होकर उनके लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ की विचारधारा तो दूसरी तरफ BJP-RSS की ‘भारत तोड़ो’ की विचारधारा है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है, नफरत फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस हिंदुस्तान को जोड़ने का काम कर रही है, मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है। इसलिए आज हम बिहार आए हैं। देश की सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर BJP को हराने जा रही हैं।

बैठक के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 15 विपक्षी दलों के नेता पटना में जुटे हैं। बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं। बैठक में कांग्रेस समेत जेडीयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल), पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, शिवसेना, सपा, जेएमएम और एनसीपी शामिल हैं।

अगर नेताओं की बात की जाये तो राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी के शरद पवार और जम्मू-कश्मीर नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जेएमएम के हेमंत सोरेन शुक्रवार को पटना पहुंचे। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और महबूबा मुफ्ती गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे। JDU से नीतीश कुमार, RJD से तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे।

Back to top button