Politics

क्या ‘गरीबों के भोजन’ से निकाय चुनाव जीतेंगे शिवराज?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब नगरीय निकायों के चुनाव पर फोकस कर दिया है।

भोपाल ( जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के बाद अब नगरीय निकायों के चुनाव पर फोकस कर दिया है। शिवराज ने निकाय चुनाव की बाजी जीतने गरीबों के भोजन को मूलमंत्र बनाया है। शिवराज ने इसके लिए एक कार्यक्रम भी तय कर लिया है।

कार्यक्रम के मुताबिक शिवराज प्रदेश के सभी 16 नगर निगम में दौरा करेंगे। बड़ी बात यह है कि इस दौरान वे भोजन किसी गरीब के घर पर ही करेंगे। इसकी शुरुआत शिवराज इंदौर से कर भी चुके हैं। शिवराज जब 6 जनवरी को इंदौर में इंटरनेशनल कार्गों टर्मिनल के लोकार्पण के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे तो उन्होंने भोजन एक गरीब महिला राधाबाई के घर ही किया था।

शिवराज इस तरह नगरीय निकाय के चुनाव से पहले यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी सरकार के लिए गरीबों का हित सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने अपने चौथे कार्यकाल में जो 12 सूत्र तय किए हैं उनमें गरीबों के हित की बात सबसे पहले है। वे गरीबों के घर भोजन कर यह जताना भी चाहते हैं कि सरकार उनके दरवाजे तक आने को तैयार है। इसके अलावा वे सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों से ही मंत्रियों और अधिकारियों के कामकाज का फीडबैक भी ले सकेंगे।

कब कहां पहुंचेंगे शिवराज

तय कार्यक्रम के मुताबिक शिवराज प्रदेश के सभी 16 नगर निगम तक पहुंचेंगे। इसका कार्यक्रम भी तय हो गया है। कार्यक्रम इस तरह है-

13 जनवरी- उज्जैन
15 जनवरी- सागर और कटनी
16 जनवरी- सतना तथा सिंगरौली
22 जनवरी- रीवा
26 जनवरी- जबलपुर
27 जनवर- रतलाम और देवास
30 जनवरी- ग्वालियर और मुरैना
3 फरवरी- भोपाल
5 जनवरी- छिंदवाड़ा

गौरतलब है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल में संभावित हैं। उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद ये चुनाव शिवराज सरकार के लिए बड़ी परीक्षा माने जायेंगे। इन चुनावों से यह भी सामने आ जाएगा कि भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को कितना महत्व देती है।

Back to top button