Politics

‘PM मोदी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दिया राम मंदिर के पक्ष में फैसला’

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और सरगुजा सांसद का बयान, उठ रहे सवाल

रायपुर (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण सुप्रीम कोेर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया था। सुप्रीम कोर्ट की निष्ठा पर सवाल खड़े करने वाली यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कही है। मंत्री रेणुका सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लेकर कई सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा में छत्तीसगढ़ की सरगुजा की सीट से सांसद रेेणुका सिंह ने यह बात छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान कही थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में रेणुका सिंह यह कहती नजर आ रही हैं कि बरसों से हमारे राम भगवान के ऊपर छत नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट से माननीय प्रधानमंत्री की वजह से यह फैसला आया जिससे देश की जनता बहुत खुश थी क्योंकि बरसों बरस इंतजार के बाद यह फैसला आया था।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री के वीडियो को शेयर कर न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है-

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में सवाल भी पूछे जा रहे हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर भी कटाक्ष किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने 9 नवंबर को अयोध्या भूमि विवाद में फैसला सुनाया था। रंजन गोगोई 17 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद से रिटायर हुए थे इसके बाद मार्च 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

Back to top button