Sports

विराट कोहली बनें पिछले दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर!

विजनडन क्रिकेटर्स अलमानेक अवॉर्ड की घोषणा हर दस साल में होती है। इस दौरान 10 सालों में वनडे क्रिकेटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को यह खिताब दिया जाता है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है। उन्हें विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ने कोहली को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर चुना गया है। विराट ने इन 10 सालों में 60 की औसत से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने वन-डे में रिकॉर्ड 42 शतक भी लगाए हैं। इससे पहले यह अवार्ड सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जीत चुके हैं।

पिछले साल का लीडिंग क्रिकेटर इंग्लैंड का ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया वुमन क्रिकेटर बेथ मूने को लीडिंग वुमन क्रिकेटर चुना गया है। वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को लीडिंग टी-20 क्रिकेटर चुना गया है।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर

वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर, इंग्लैंड के इमर्जिंग स्टार डॉम सिबलिंग उनके साथी क्रिकेटर जैक क्राउले, डैरेन स्टीवंस और पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

बता दें कि विजनडन क्रिकेटर्स अलमानेक अवॉर्ड की घोषणा हर दस साल में होती है। इस दौरान 10 सालों में वनडे क्रिकेटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को यह खिताब दिया जाता है।  

Back to top button