Technology

जानिए क्या है Signal App और इसके फायदे!

सिग्नल एप भी दूसरे सोशल मैसेजिंग एप की तरह एक प्राइवेट मैसेजिंग एप है। जिसमें आप किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं। फोटो भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) व्हाट्सएप (WhatsApp) की नई प्राइवसी पॉलिसी आने के बाद से लोग इसे छोड़ कर सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे एप में जा रहे हैं। इसके साथ ही कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को व्हाट्सएप की जगह दूसरे एप इस्तेमाल करने की  सलाह दे रही रही हैं। इसी वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में हाल ही के दिनों में सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम (Telegram) के यूजर तेजी से बढ़े हैं।

सिग्नल (Signal) कंपनी का दावा है कि उनका प्लेटफार्म विज्ञापन मुक्त है। इसलिए वह प्राइवेसी के लिए भी अच्छा है। इस एप को क्रिपटोग्राफर मोक्सी मार्लिनस्पाइक और व्हाट्सएप के सह संस्थापक एक्टन द्वारा 2018 में बनाया था। यह कंपनी कैलिफोर्निया यूएसए की है।

आइए आज हम जानते हैं कि सिग्नल एप (Signal App) का उपयोग करना कितना फायदेमंद है और कितना नुकसान दायक।

क्या है सिग्नल एप

सिग्नल एप भी दूसरे सोशल मैसेजिंग एप की तरह एक प्राइवेट मैसेजिंग एप है। जिसमें आप किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं। फोटो भेज सकते हैं और कॉल कर सकते हैं। लेकिन बाकि एप्स की तुलना में इस एप की खास बात यह है कि यह सिर्फ आपका मोबाइल नंबर का उपयोग करता है। वहीं व्हाट्सएप एप में 16 अलग-अलग तरह की इन्फोर्मेशन स्टोर होती हैं। जिसमें लोकेशन से लेकर आईपी एड्रेस तक शामिल है।

यह भी पढ़ें : टेलीग्राम, सिग्नल छोड़ आतंकी कर रहे हैं थ्रीमा का उपयोग

सिग्रल एप में ग्रुप बनाना, वॉयल कालिंग करना, वीडियो कॉलिंग करना यह सब कर सकते हैं और यह सब सुविधा के लिए यह एप आपके सिर्फ मोबाइल नंबर का उपयोग करेगा। इसके अलावा कोई भी पर्सनल डाटा स्टोर नहीं होगा। बहुत सारे यूजर जिन्हें व्हाट्सएप की नई पॉलिसी नहीं पंसद आ रही है वह सिग्नल एप में शिफ्ट हो रहे हैं।

सिग्नल एप के फायदे

सुरक्षा

सुरक्षा के मामले में यह एप व्हाट्सएप से बेहतर माना जा रहा है। इसमें कुछ फीचर व्हाट्सप से अलग भी हैं। व्हाटस्एप से तुलना करें तो व्हाट्सएप आपका डाटा फेसबुक के साथ शेयर करता है। वहीं सिग्नल एप आपका डाटा किसी भी कंपनी के साथ शेयर नहीं करता है। न ही वह खुद भी डाटा सेव करता है।

चैट

सिग्नल एप ने चैट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक ओर फीचर दिया है। SECURE CHAT नाम के इस फीचर को जब ऑन करेंगे तो जब भी कोई आपको मैसेज भेजेगा तो वह मैसेज सीधे नहीं दिखेगा उसे डिकोड करना होगा। जब आप उस मैसेज पर क्लिक करेंगे तब वह मैसेज आपको दिखेगा। यह सुविधा किसी और मैसेंजिग एप में नहीं है।

ऑटोमेटिक मैसेज डिलीट

सिग्नल एप में आपके पुराने मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए आपको एक फीचर ऑन करना पड़ेगा। उसमें आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपको मैसेज कितने देर में डिलीट करना है।

पर्सनल डाटा

सिग्नल एप अपने यूजर का पर्सनल डाटा स्टोर नहीं करता है। यह सिर्फ यूजर का नंबर ही स्टोर करता है। जबकि बाकि एप व्हाट्सएप या टेलीग्राम अपने पास खुद यूजर का डाटा स्टोर करके रखती हैं।

NOT TO SELF फीचर

यह फीचर सिग्नल एप द्वारा बनाया गया है जो कि व्हाट्सएप में नहीं है। इसमें आप अपने आप को मैसेज भेज सकते हैं। यह एक तरह से नोट पैड की तरह काम करता है। यह फीचर टेलिग्राम में भी उपलब्ध है।

DATA LINKED TO YOU फीचर

आपकी चैट को अधिक सुरक्षा देने के लिहाज से सिग्नल एप ने यह फीचर दिया हुआ है। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपकी चैट का कोई भी स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। यह भी आपकी प्राइवेसी के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर है।

ग्रुप फीचर

व्हाट्सएप में लोग अपने ग्रुप से परेशान रहते हैं। यदि व्हाट्सएप में कोई आपको अपने ग्रुप में एड करना चाहे तो वह आपकी बिना अनुमति के भी एड कर सकता है। सिग्नल में इसके लिए भी सुविधा दी गई है। कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर सकता। इसमें ग्रुप में एड करने के पहले आपको इनवाइट भेजना होगा जिसके बाद जब आप उसे एक्सेप्ट करेंगे तभी ग्रुप में जुड़ेंगे।

RELAY CALL फीचर

इस फीचर की वजह से जब आप किसी को कॉल करेंगे तो आपका आईपी एड्रेस पता नहीं लगेगा। यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

सिग्नल एप के नुकसान

सिग्नल एप के फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं। जब आप यह का उपयोग करते हैं तो जब भी इस एप का अपडेट वर्जन रीलीज होगा आपको उसे डाउनलोड करना ही पड़ेगा। यदि आप अपडेट वर्जन को डाउनलोड नहीं करते हैं तो यह एप नहीं चलेगा।

इसके साथ ही जब आप इसे डेस्कटॉप या आईपैड में इसे यूज करते हैं तो जब भी आप सिग्नल एप को अपडेट करेंगे तो आपको हर बार क्यूआर कोड को री स्केन करना पड़ेगा।

फायदे और नुकसानों की तुलना करें तो सिग्नल एप दूसरे मैसेजिंग एप की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। इसलिए भी जो लोग अपनी प्राइवेसी को जरूरी समझते हैं, उनके बीच इस एप की लोकप्रियता बढ़ रही है।

Back to top button