Technology
अब फ़ोन में भी WhatsApp कर सकेगें लॉगआउट, जानें कैसे ?
दुनिया का सबसे पसंदीदा ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में बेहतरीन फीचर आ गया है। अब वॉट्सऐप को भी आप लॉगआउट कर सकेगें।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) दुनिया का सबसे पसंदीदा ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) में बेहतरीन फीचर आ गया है। अब वॉट्सऐप को भी आप लॉगआउट कर सकेगें, जी हां यदि आप वॉट्सऐप (WhatsApp) से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं तो यह फीचर आपके बहुत काम आएगा, अभी ऐप पर डिलीट अकाउंट का ऑप्शन मिलता है, जो अकाउंट पूरी तरह बंद कर देता है लेकिन अब ऐसा नहीं है। आइए जानें कैसे काम करेगा ये फीचर…
यूं कर सकेगें लॉगआउट
- वॉट्सऐप (WhatsApp) के अपडेट और फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WaBetaInfo की नई रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही सभी यूजर्स को वॉट्सऐप में लॉगआउट फीचर मिलने वाला है। बता दें कि इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब वॉट्सऐप को भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह लॉगआउट कर सकेंगे।
- वाट्सऐप ने लॉगआउट का फीचर वर्जन 2.21.30.16 में दिया है। हालांकि, यह भी हो सकता है किसी यूजर के स्मार्टफोन में वाट्सऐप का यह वर्जन हो लेकिन उसके ऐप में लॉगआउट का फीचर न दिया हो। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अभी इस फीचर सभी के लिए पब्लिक नहीं किया गया है।
लॉगआउट ऑप्शन आने के बाद डिलीट अकाउंट का ऑप्शन खत्म हो सकता है। डिलीट अकाउंट से यूजर का वाट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाता है।
बता दें, वॉट्सऐप वेब में पहले से ही लॉगआउट का फीचर है।