पूर्व CJI बोबडे ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, कई अटकलें
नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में हुई मुलाकात, हेडगेवार के पैतृक घर भी गए।
नागपुर (जोशहोश डेस्क) देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात किये जाने की बात सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह मुलाकात मंगलवार शाम नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में हुई है। रिपोर्ट में पूर्व सीजेआई बोबडे द्वारा आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा किये जाने की भी बात कही गई है। इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं।
पूर्व सीजेआई बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक यहाँ वकालत भी की है लेकिन यह पहली बार है जब जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी भी मौजूद थे।
संघ प्रमुख से मुलाकात के साथ ही पूर्व सीजेआई बोबडे ने आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा किया। संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक जस्टिस बोबडे ने उस घर का दौरा किया जिसमें हेडगेवार (1889-1940) का जन्म हुआ था। पदाधिकारी के अनुसार बोबडे ने यह दौरा यह देखने के लिए किया कि उस मकान को कैसे संजोया गया है?
गौरलतब है कि एसए बोबडे से पहले देश के मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, उनको राज्यसभा के लिए नामित किये जाने पर बड़ा विवाद हुआ था।
वहीं पूर्व सीजेआई बोबडे समय चर्चाओं में आ गए थे जब उनकी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी। कोरोनाकाल में तत्कालीन चीफ जस्टिस एसए बोबडे उस समय नागपुर में अपने घर से ही सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे थे। यह बाइक एक भाजपा नेता के बेटे की बताई गई थी।
गौरतलब है कि जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस थे। जस्टिस रंजन गोगोई के बाद उन्होंने 18 नवंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था। 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे।