National

बदलता उत्तरप्रदेश: CM योगी के गले की फांस बना ‘चोरी का विकास’

अखबार में प्रकाशित एक विज्ञापन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही जमकर किरकिरी।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ रही सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मीडिया में योगी आदित्यनाथ की सरकार के विज्ञापनों की भरमार दिख रही है। रविवार को एक अखबार में प्रकाशित ऐसे ही एक विज्ञापन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर किरकिरी हो रही है।

दरअसल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के पहले पेज पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बदलाव की थीम पर एक विज्ञापन छपा है। चूक यह हो गई कि इस विज्ञापन में जो फ्लाईओवर दिखाया गया वह उत्तरप्रदेश का न होकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है।

कोलकाता का फ्लाईओवर दिखा बदलते उतर प्रदेश का नारा बुलंद करने पर सीएम योगी की सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं-

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1436912729088937989?s=20

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। हालांकि योगी आदित्यनाथ के नेतत्व को लेकर भी पार्टी के भीतर ही सवाल उठे थे और यह कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में भी नेतृत्व परिवर्तन दिखाई दे सकता है लेकिन तमाम तरह की चर्चाओं के बाद भी भाजपा आलाकमान ने योगी पर भरोसा जताया है।

पार्टी ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तरप्रदेश विधाानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आशीर्वाद भी योगी के साथ है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है ऐसे में पार्टी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतर चुकी है।

Back to top button