MPPolitics

भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल: क्या विवेक अग्निहोत्री से सहमत हैं CM शिवराज?

भोपाल पहुंचे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर पड़ रही लताड़।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) ‘भोपाली’ शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने इस विवादास्पद बयान के कारण सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। चित्र भारती फेस्टिवल में शामिल होने भोपाल पहुंचे विवेक अग्निहोत्री के इस बयान को भोपाल की संस्कृति का अपमान बताया जा रहा है। विवेक अग्निहोत्री भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले। इस मुलाकत पर भी सवाल सवाल उठाये जा रहे हैं।

विवाद एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री के भोपाल को लेकर कहे शब्दों पर शुरू हुआ। विवेक अग्निहोत्री ने इंटरव्यू में कहा-

मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अंदाज होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। आप चाहें तो कभी किसी भोपाली से पूछ सकते हैं। किसी को बोलो ये भोपाली है, इसका सिंपल सा मतलब है कि ये होमोसेक्शुअल है। मतलब नवाबी शौक वाला।’

इस बयान के वायरल होते ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने लिखा-सस्ती लोकप्रियता और पैसों के लालच ने इनका सिर घुमा दिया है। हमारे प्रदेश की राजधानी पर यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है। इनको तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए और अगर नहीं तो क्या हमारे गृह मंत्री जी इन पर FIR दर्ज करवायेंगे?

विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने शिवराज सिंह चौहान और विस्थापित पंडित परिवारों के साथ के साथ स्मार्ट पार्क में पौधरोपण भी किया। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा।

नरेंद्र सलूजा ने लिखा-जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है, भोपाल की पहचान होमोसेक्सुअल बता रहा है, उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे… हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते…

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1507232047030431746?s=20&t=-XuDYljtE1Y1G8i-yGfVNw

भोपाल के पत्रकारों ने भी विवेक अग्निहोत्री के बयान पर आपत्ति जताई-

इस बयान को लेकर विवेक अग्निहोत्री की मानसिकता पर भी सवाल उठाए गए-

गौरतलब है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से चर्चा में आये डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ग्वालियर और भोपाल से करीबी नाता है। विवेक अग्निहोत्री ग्वालियर में पले-पढ़े हैं और भोपाल में उनकी पढ़ाई हुई है। उनके पिता डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (अब एमएलबी) में संस्कृत के प्रोफेसर हुआ करते थे। साल 1971 में विवेक के पिता डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक के रूप में भोपाल आए थे। डॉ. प्रभुदयाल अग्निहोत्री भोपाल विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल के सेंट्रल स्कूल और फिर BSSS कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

Back to top button