पेट्रोल पर सवाल: भड़के बाबा की धमकी-आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा
वीडियो में बाबा रामदेव पुराने बयान को याद दिलाने पर एक रिपोर्टर पर भड़क कर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) यूपीए सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सवाल उठाने वाले योग गुरू और उद्योगपति बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा रामदेव पुराने बयान को याद दिलाने पर एक रिपोर्टर पर भड़क कर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं-
वीडियो में बाबा से रिपोर्टर सवाल करते सुनाई देता है कि बाबा आपने कहा था कि आपको कौन सी सरकार चाहिए पेट्रोल 40 रूपए देने वाली और तीन सौ रूपए गैस वाली? बाबा इस दौरान बीच में ही रिपोर्टर के सवाल को टाल उससे बहस करना शुरू कर देते हैं।
रिपोर्टर जब बाबा को फिर उनका कहा याद दिलाना चाहता है तो बाबा अभद्रता पर उतर आते हैं। बाबा रिपोर्टर को धमकाते हुए यह तक कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैंने कहा था अब नही दूंगा बोल क्या कर लेगा, चुप हो जा, मैं तेरे प्रश्नों का जवाब देने के लिए तेरा ठेकेदार नहीं, आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।