प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से…. जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान
10 दिनों में 9वी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम। राहुल गांधी का तीखा कटाक्ष।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान थमी पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रति लीटर 80 पैसे की वृद्धि की गई। इस तरह बीते 10 दिनों में 9वी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम 9 दिन में कुल 6.40 रुपये बढ़ चुके हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत के पड़ोसी देशों के तेल के दामों को शेयर करते हुए बिना नाम लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने लिखा-प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से, कैमरा पर बाँटे ज्ञान। जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान॥
इससे पहले राहुल गाँधी ने संसद परिसर में मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं। इसकी चोट सीधे तौर पर गरीब, मिडिल क्लास पर पड़ती है। हमारी माँग है कि भाजपा सरकार बढ़ रहे दामों और महंगाई को नियंत्रित करे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ महंगाई को लेकर कांग्रेस गुरुवार से देशव्यापी प्रदर्शन भी कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने विजय चौक पर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया ।
दूसरी ओर राज्यसभा से गुरुवार को 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की सांसदों की विदाई के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हम जितना सदन को देकर जाते हैं, उससे ज्यादा लेकर जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी ये प्रयास होना चाहिए कि सदन में अपने कालखंड के दौरान देश को दिशा देने वाली महत्वपूर्ण चीज़ों को लिखें, जिससे वे आने वाली पीढ़ियों के काम आ सकें।