MP

शिवराज मामा जी मेरी मार्कशीट-TC दिलाइये, मैं पढ़ना चाहती हूँ

फीस के लिए अड़ा स्कूल, परेशान मां का दो बेटियों के साथ शहीद स्मारक पर धरना,

छिंदवाड़ा (जोशहोश डेस्क) स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस के लिए मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) न दिए जाने से परेशान एक मां द्वारा अपनी दो बेटियों के साथ शहीद स्मारक पर धरना दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला के पति की कोरोना से मौत हो चुकी है। महिला द्वारा धरने दिये जाने की खबर सुन एसडीएम शहीद स्मारक पहुंचे और कार्रवाई के निर्देश दिए।

शहीद स्मारक पहुँची महिला माया महोबे ने बताया कि उसके पति का कोरोना से निधन हो चुका है। वह सब्ज़ी बेचकर अपनी बेटियों को पालन-पोषण कर रही है। माया के मुताबिक़ उसके बेटियां विजडम स्कूल में पढ़ाई करती हैं। विगत दिनों टीसी के लिए आवेदन किया गया था मगर विजडम स्कूल द्वारा फीस का भुगतान न किये जाने के कारण मार्कशीट और टीसी नहीं दी जा रही है।

माया के साथ शहीद स्मारक पहुँची उसकी बेटी हाथ में एक बैनर भी लिए हुए थी जिसमे लिखा था- मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी मेरी मार्कशीट और टीसी दिलाइये। मैं पढ़ना चाहती हूँ और आगे बढ़ना चाहती हूँ। शिवराज मामा से बेटियों की गुहार के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं।

माया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस के 35 हज़ार रुपए मांगे जा रहे हैं। माया ने कहा कि वह स्कूल की फीस देने में सक्षम नहीं है। माया ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय सरकार ने मदद की बात भी कही थी लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली अब स्कूल भी फीस के लिए दबाव बना रहा है। माया ने इसकी शिकायत कई जगह की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला के शहीद स्मारक पर बच्चों के साथ धरने की खबर लगते ही एसडीएम डॉ अजय भूषण शुक्ला मौके पर पहुंचे और माया की समस्या को सुना। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात कर माया की बच्चों की टीसी दिलाये जाने के निर्देश दिए। देखना यह कि इन निर्देशों का पालन कब तक होता है?

Back to top button