फिल्मी सीन पर 1 फॉलोअर वाले ट्विटर अकाउंट से शिकायत और ज़ुबैर अरेस्ट
मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर खड़े हो रहे सवाल, सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा #IStandWithZubair अभियान
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज (AltNews) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब दिल्ली पुलिस ने जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर जो आधार बताया है उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ज़ुबैर पर यह मामला सोशल मीडिया में उनकी एक पोस्ट को लेकर दर्ज किया गया है। साल 2018 में किये गए इस ट्वीट में जुबैर ने फ़िल्म के एक सीन को ट्वीट कर कटाक्ष किया था। साल 2014 का जिक्र होने से इसे भाजपा पर कटाक्ष माना जा रहा था।
बड़ी बात यह है कि दिल्ली पुलिस के पास इस पोस्ट को लेकर जिस ट्विटर अकाउंट से शिकायत आयी थी वह पिछले साल ही बनाया गया है और साथ ही सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जब इस अकाउंट से शिकायत की गई थी तब उसका सिर्फ़ एक ही फॉलोअर था और इस अकाउंट से सिर्फ वही ट्वीट किया गया है जिस पर दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
हैरत की बात यह भी है कि जुबैर ने जिस फिल्म के सीन की तस्वीर पोस्ट की थी वह 1983 में आई थी और तब सेंसर बोर्ड ने उस सीन पर कोई आपत्ति नहीं ली थी लेकिन अब फिल्म के उस सीन पर धार्मिक भावनाओं को लेकर केस दर्ज़ किया गया है।
सोशल मीडया पर दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर #IStandWithZubair अभियान भी चलाया जा रहा है-
मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेताओं ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया है। पत्रकारिता जगत से भी ज़ुबैर की तत्काल रिहाई की मांग की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में सोमवार शाम गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसे 27 जून को जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए शिकायत मिली थी। पुलिस ने इस संबंध में धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज कर सोमवार जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था।
दिल्ली की स्पेशल सेल ने दावा किया है कि जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे वर्तमान मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच के लिए जुबैर की पुलिस रिमांड मांगने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।