अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 की मौत, रोकी गई यात्रा
जिस समय बादल फटा उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
जम्मू (जोशहोश डेस्क) पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फट जाने से 10 श्रधालुओं की मौत की खबर है। तेज़ बहाव के कारण 25 से ज्यादा टेंट बह जाने की आशंका जताई जा रही है। सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। यात्रा को अभी रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस समय बादल फटा उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इन लोगों को सुरक्षित कैंपों तक ले जाया जा रहा है। पूरे इलाके में तेजी से पानी भर जाने से कई लोगो के हताहत होने की आशंका है। अभी कई श्रद्धालु लापता बताये जा रहे हैं। उनके तेज बहाव में बहने की आशंका जताई जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि हादसे के बाद वे LG मनोज सिन्हा के संपर्क में हैं। अमित शाह ने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है और सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना की है-
बादल फटने की घटना के बाद पानी टेंटों के बीच तेजी से बहने लगा. इसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच ग। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के टेंटों के पास बचाव दल की टीमें होने ज्यादा यात्रियों को बचाया जा सका है। राहत बचाव कार्य अभी जारी है।