गोवा बार के लाइसेंस से सीधे जुड़ा स्मृति ईरानी के पति का नाम, RTI से खुलासा
गोवा का सिली सोल्स कैफे जिस कंपनी के नाम से है वह स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की कंपनी की साझेदारी में है
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोवा के सिली सोल्स कैफे एंड बार को लेकर फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। एक आरटीआई के खुलासे के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उस दावे पर सवाल उठ गए हैं जिसमें यह कहा गया था कि उनके परिवार का गोवा के सिली सोल्स कैफे कोई सम्बन्ध से नहीं है। आरटीआई से पता चला है कि सिली सोल्स कैफे जिस कंपनी के नाम से है वह स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की कंपनी की साझेदारी में है।
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि कि गोवा के सिली सोल्स कैफे एंड बार को जारी किया गया फूड एंड ड्रग लाइसेंस ईटऑल फूड एंड बेवरेजेज मिलिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एलएलपी के नाम से है और. ये कंपनी उग्रा मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में है जिसके निदेशक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी हैं।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि गोवा में स्मृति ईरानी जी की बेटी द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है, इस रेस्टोरेंट को 2 लाइसेंस मिले हैं। वहीं इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- बार लाइसेंस पर वार-पलटवार, वायरल ‘स्मृतियों’ में फंसा मंत्री ईरानी का दावा
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा था कि जिस 18 साल की लड़की पर कांग्रेस आरोप लगा रही है उसका एकमात्र दोष यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया तो मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है? स्मृति ईरानी ने अपने हाथ में 2 कागज भी दिखाए थे।
गौरतलब है कि इन आरोप प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें स्मृति ईरानी की बेटी सिली सोल्स कैफे एंड बार की मालिक के रूप में एक इंटरव्यू देती नज़र आ रही थीं। साथ ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट भी वायरल हुई थी जिसमें एक शख़्स द्वारा इस बार और रेस्टोरेंट की तारीफ में लिखी पोस्ट को खुद स्मृति ईरानी ने शेयर किया था।