दिशा सालियान: CBI रिपोर्ट से BJP की ‘गिद्ध राजनीति’ एक्सपोज़!
सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट से कठघरे में भाजपा की सियासत, शिवसेना ने रिपोर्ट को लेकर उठाये सवाल
मुंबई (जोशहोश डेस्क) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट मीडिया में आ चुकी है। दिशा की मौत के करीब ढाई साल बाद CBI की जो रिपोर्ट मीडिया में आई है उसके बाद भाजपा की सियासत कठघरे में है। शिवसेना ने रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर गंभीर सवाल उठाये हैं सोशल मीडिया पर भी तीखे रिएक्शन आ रहे हैं।
दिशा सालियन की मौत को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के जो निष्कर्ष सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक़ दिशा की मौत एक हादसा थी। रिपोर्ट के अनुसार, दिशा नशे में थी और संतुलन खोने के कारण 14वीं मंजिल पर अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थीं। दिशा की मौत के बाद महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं ने इसे आदित्य ठाकरे से जोड़कर निजी हमले तक किये थे।
महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नारायण राणे ने तो यहाँ तक कहा था कि सुशांत और दिशा ने सुसाइड नहीं किया है, दोनों की हत्या हुई है और दोनों के केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (तत्कालीन) के पुत्र व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का हाथ है। नारायण राणे ने कहा था कि मेरे पास सबूत हैं, जिसे सीबीआई के पास पहुंचा चुका हूं। सीबीआई की जांच सही दिशा में चल रही है। उन सुबूत के आधार पर सीबीआई आगे जांच करेगी तो मुझे लगता है कि ये आत्महत्या नहीं मर्डर साबित होगा।
अब सीबीआई ने ही रिपोर्ट में यह माना है कि कि दिशा नशे में थी और संतुलन खोने के कारण 14वीं मंजिल पर अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थीं। रिपोर्ट में हत्या के कोई सबूत न मिलने की भी बात है। रिपोर्ट सामने आने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा और राणे को बेशर्म गिद्ध तक करार दिया साथ ही मीडिया के एक वर्ग पर भी सवाल उठाये-
सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं दिखाई दीं-
गौरतलब है कि 9 जून 2020 को दिशा मुंबई के मलाड इलाके में गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिर गई थीं। इसके बाद 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद इन दोनों मौतों को जोड़ने जोड़कर देखा जाने लगा था।
लगातार उठ रहे सवाल और सियासी एंगल आने के बाद दिशा और सुशांत की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने दिशा सालियान की मौत मामले में अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया था, बल्कि इसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले मामले से जोड़कर केस की जांच की गई लेकिन अब सीबीआई ने जो निष्कर्ष दिया है, उससे साफ है कि सुशांत और दिशा के केस का आपस में कुछ लेना-देना नहीं है।