National

28 महीने बाद पत्रकार सिद्दीकी कप्पन रिहा, आरोपों को बताया झूठ

जेल से बाहर निकलते सिद्दीकी कप्पन ने विक्टरी साइन बनाया और खुद पर लगे आरोपों को बताया झूठा

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन गुरुवार सुबह लखनऊ जेल से रिहा हो गए। सिद्दीकी कप्पन को जमानत के लिए अदालत में बंधपत्र पेश करने के एक दिन बाद गुरुवार को रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलते सिद्दीकी कप्पन ने विक्टरी साइन बनाया और खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया।

जेल से बाहर निकलने के बाद कप्पन ने कहा कि ‘‘मैं 28 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं। मेरा समर्थन करने के लिए मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए। मैं अब बाहर आकर खुश हूं। कप्पन ने बताया कि वे हाथरस ‘रिपोर्टिंग’ करने गए थे और उनके पास केवल एक लैपटॉप और मोबाइल था।

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से 23 दिसंबर को सिद्दीकी कप्पन को Ed के मनी लांड्रिंग केस में जमानत मिली थी। अब 28 महीने जेल में बिताने के बाद सिद्दीकी कप्पन को रिहाई मिली है। रिहाई क वक्त उनके परिजन भी मौजूद थे।

सिद्दीकी कप्पन पर पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिद्दीकी कप्पन पर देशद्रोह और यूएपीए (UAPA) के तहत आरोप लगाया। फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कप्पन के खिलाफ प्रतिबंधित पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से धन प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था।

Back to top button