National

LIVE शो के बाद महंत राजू दास से भिड़े स्वामीप्रसाद मौर्य, जमकर हुई हाथापाई

होटल ताज में न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के बाद की घटना, समर्थकों के बीच भी हाथापाई

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) न्यूज़ चैनल की डिबेट में शब्दों से एक दूसरे पर हमला बोलते पैनलिस्ट और नेता अब आपस में हाथापाई पर उतर आए हैं। इसका ताज़ा उदाहरण एक न्यूज़ चैनल की शो के बाद बुधवार को नज़र आया जब हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आपस में भिड़ गए दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

वाकया उस समय हुआ जब होटल ताज में न्यूज़ चैनल कार्यक्रम के बाद महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य का आमना सामना हुआ। दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई तक हो गई।

https://twitter.com/Editor__Sanjay/status/1625869173309202432?s=20

मामले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ताज होटल में आयोजित हुए एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ही अपनी बात खत्म कर स्टेज से नीचे आए तो सामने बैठे हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास से उनकी किसी बात पर बहस हो गई। बहस इस हद तक बढ़ी कि दोनों लोगों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गई।

गौरतलब है कि सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में रामचरित मानस को लेकर एक बयान दिया है जिस पर काफी विवाद हो रहा है। इस बयान पर राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख रुपए के इनाम देने का ऐलान किया है।

Back to top button