अतीक-अशरफ की हत्या, पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ सिर में मार दी गोली
हत्या उस समय हुई जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस ले जा रही थी।
प्रयागराज (जोशहोश डेस्क) माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या उस समय हुई जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए पुलिस ले जा रही थी। इसी बीच तीन युवकों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ अतीक के सिर में गोली मार दी और अशरफ को भी शूट कर दिया।
गोली लगने के बाद माफिया अतीक अहमद और अशरफ मौके पर ढेर हो गए। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हमले में एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। वहीं दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
समाजवादी पार्टी केअध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी एसटीएफ की यूपी के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद से मुठभेड़ हुई थी. इसके साथ ही शूटर गुलाम भी मारा गया। एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम की तलाश कर रही थी। मुठभेड़ का नेतृत्व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कर रहे थे। असद पर पांच लाख का इनाम था।