कंगना रनौत पर ट्विटर ने लिया एक्शन, क्या ब्लाॅक होगा अकाउंट?
बाॅलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ ट्विटर ने एक्शन लिया है। उनके आपत्तिनक ट्वीट ट्विटर ने डिलीट कर दिए हैं।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ट्विटर ने एक्शन लिया है। ट्विटर ने कंगना रनौत के आपत्तिनक ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि उनका अकाउंट भी कुछ समय के लिए ब्लाॅक किया जा सकता है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है ट्विटर के नियमों का उल्लंघन (violation of the Twitter Rules ) पर ट्वीट डिलीट किए जा रहे हैं।
कंगना रनौत ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहती हैं। किसान आंदोलन पर अमेरिका की पाॅप सिंगर रिहाना के ट्वीट पर कंगना ने पलटवार किया था।
कंगना की भाषा पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं। बाॅलीवुड एक्टेस कंगना के अधिकांश केंद्र सरकार और उसकी नीतियों के समर्थन में होते हैं।
हाल ही में कंगना ने अपने ट्वीट में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों को आतंकवादी तक कहा था। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज से भी कंगना का ट्वीट वार होता रहता है। हाल ही में उनके निशाने पर दिलजीत दोसांझ आ गए थे।
रिहाना के लिए कंगना ने बेवकूफ शब्द का इस्तेमाल किया था। यही नहीं कंगना ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को धोबी का कुत्ता तक कह डाला है।
कंगना पर एक्शन के बाद कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेरा ने लिखा
गौरतलब है कि कंगना का ट्विटर अकाउंट एक बार पहले भी ब्लाॅक किया जा चुका ह