कंगना ने बीएमसी के खिलाफ बिना शर्त वापस लिया मुकदमा, उड़ी खिल्ली!
मुंबई (जोशहोश डेस्क) अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीएमसी के खिलाफ किए गए मुकदमे को बिना शर्त वापस ले लिया है। इसकी जानकारी बॉम्बे हाई कोर्ट में कंगना के लिए केस लड़ रहे वकील विरेंद सराफ ने दी है। बीएमसी ने कंगना को 2018 में अपने घर में गैर कानूनी रूप से किए गए निर्माण को लेकर नोटिस भेजा था।
मुकदमा वापल लेने के पहले कंगना के वकील ने कोर्ट से सिफारिश की थी कि यह अनिधकृत निर्माण कंगना द्वारा नहीं बल्कि उनके डेवेलपर द्वारा किया गया था। इसलिए यह दर्ज किया जाए। इसपर बीएमसी ने विरोध जताया है। जस्टिस पृथ्विराज चव्हाण द्वारा कंगना के वकील से पूछा गया कि ये मुकदमा वापसी किसी शर्त के साथ है या बिना शर्त के तो इसपर कंगना के वकील द्वारा कहा गया कि यह मुकदमा वे बिना किसी शर्त के वापस ले रहे हैं।
कंगना रनौत ने हाईकोर्ट से पहले दिंडोशी कोर्ट में बीएमसी के नोटिस को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे दिंडोशी कोर्ट ने खारिज कर दिया था। तब दिंडोसी कोर्ट ने कहा था कि कंगना ने मुंबई के खार स्थित अपने तीन फ्लैट्स को गैर-कानूनी निर्माण के सहारे एक फ्लैट में तब्दील किया था। यह पास किए गए प्लान का उल्लंघन था।
बीएमसी ने कंगना को 2018 में अपने घर में अनधिकृत निर्माण के लिए नोटिस भेजा था। उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने तीन फ्लैट्स को गलत तरीके से एक ही यूनिट में बदला था।
इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं।