MP

IAS की “सेल्फी” जिसने आदिवासी कलाकार की आंखों में आंसू ला दिए!

भोपाल (जोशहोश डेस्क) शनिवार को भारत भवन के 39वें स्थापना दिवस का आगाज हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि भील चित्रकार पद्मश्री भूरी बाई थीं। भूरी बाई 1981-82 में भारत भवन के निर्माण के समय यहां मजदूरी किया करती थीं। आज वह संस्कृति विभाग की ब्रांड एंबेसेडर हैं।

संस्कृतिक विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने उन्हें संस्कृति विभाग का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं आज इनके साथ सेल्फी लूंगा। ये मेरे लिए गर्व की बात है।

सेल्फी एक विचित्र शब्द है। सेल्फी यूं तो अंग्रेजी के शब्द सेल्फ और सेल्फिश के ज्यादा करीब है क्योंकि इसमें व्यक्ति अपने आप को ही केंद्रित करके फोटो खींचता है। लेकिन संस्कृति और जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस अधिकारी शिव शेखर शुक्ला ने मंच पर जब आदिवासी कलाकार भूरी बाई के साथ में सेल्फी खींची तो उसके केंद्र में शुक्ला नहीं बल्कि वह आदिवासी कलाकार थीं।

शनिवार की शाम भारत भवन के 39वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन भील चित्रकार भूरी बाई और लेखक कपिल तिवारी ने प्रमुख सचिव संस्कृति शिव शेखर शुक्ला की उपस्थिति में किया था। भूरी बाई और कपिल तिवारी को हाल ही में पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा हुई है।

मंच पर जब तीनों मौजूद थे तब अचानक शिव शेखर शुक्ला ने अपने जेब से फोन निकालते हुए भूरी बाई से एक सेल्फी देने का आग्रह किया सामान्य रूप से प्रशंसक विशेष तौर से फिल्म स्टार, क्रिकेटर और नेताओं के साथ इस तरह की सेल्फी का आग्रह करते हैं। एक प्रमुख सचिव द्वारा सेल्फी का आग्रह भूरी बाई के आंखों में आंसू ले आया।

पीएस शुक्ला ने श्रोताओं से भी आग्रह किया कि भूरी बाई मध्यप्रदेश में कला और संस्कृति की समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली रियल सिलेब्रिटी हैं। इनके साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेल्फी लेनी चाहिए।

पद्मश्री भूरी बाई की कहानी जानने के लिए देखेंं जोशहोश मीडिया का यह वीडियो –

Back to top button