नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा चरम पर है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, असम, पुडुचेरी और केरल में चुनाव होने जा रहा हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 मार्च को केरल में कई रैलियां कर रह रहे हैं। प्रचार से पहले राहुल गांधी कोच्चि स्थित सेंट थेरेसा कॉलेज में स्टूडेंट्स से संवाद करने पहुंचे।
इस दौरान राहुल गांधी कॉलेज की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाते भी नज़र आए।
उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं को नौकरी देना है, लेकिन सरकर संगठनों को नौकरी दे रही है।
विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राहुल गांधी का केरल में यह दुसरी बार दौरा है। इससे पहले वे 24 फरवरी को कोल्लम में मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगाते नजर आए थे। 140 विधानसभा सीट वाले केरल में एक ही चरण में चुनाव होने हैं। इसके लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे।