कैमरे के सामने जंगल की आग बुझा रहे थे वनमंत्री, लोग बोले- नौटंकी वो भी घटिया
उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसे लेकर यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
देहरादून (जोशहोश डेस्क) उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। जंगल में करीब 40 से ज्यादा स्थानों पर लगी आग बुझाने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। वहीं उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसे लेकर यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल वन मंत्री इस वीडियो में एक पौधे से जंगल की आग बुझाते दिखाई दे रहे हैं। बड़ी बात यह है कि आग बुझाते हुए वन मंत्री को कैमरामेन लगातार शूट भी कर रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही वनमंत्री लोगों के निशाने पर आ गए।
युवक कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- महोदय ये जंगल की आग है जो कैमरे पर नौटंकी से नहीं बल्कि सरकार के व्यापक प्रयासों से बुझती है।
वहीं यूजर्स ने यहां तक कहा कि वनमंत्री नौटंकी कर रहे है वो भी घटिया
गर्मी के चलते भड़की आग में उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल चपेट में आ चुके हैं। इसमें झुलसकर अब तक छह व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसे काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। आग का सबसे ज्यादा कहर पौडी, टिहरी और नैनीताल में देखने को मिल रहा है।