MP

स्वामी आत्मानंद सरस्वती की पुलिस को दो टूक- ना मास्क लगाऊंगा, ना मेरा चालान होगा, गिरफ्तार कीजिए

दमोह (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन भी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायतें दे रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो न ही दूसरों की परवाह कर रहे हैं और न ही शासन की सुन रहे हैं।

दमोह पुलिस ने जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती से मास्क लगाने का आग्रह किया तो उन्होंने पुलिस से ही दो टूक कह दिया कि – ‘चाहे पूरी मीडिया बुला लो, मास्क नहीं लगाऊंगा। ना मास्क लगाऊंगा, ना मेरा चालान होगा, गिरफ्तार कीजिए।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस उनसे आग्रह करते हुए मास्क लगाने की बात कह रही है। लेकिन स्वामी आत्मानंद सरस्वती उनकी एक नहीं सुन रहे। स्वामी आत्मानंद सरस्वती दमोह में ही रहते हैं। ऐसे वक्त में जब प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक यह बात दोहरा रहे हैं कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है। तब भी कुछ लोग अपने हठ की वजह से दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में बुधवार को 12,758 नए मरीज सामने आए। राहत की बात है कुल मामलों से ज्यादा यानि 14,156 लोग ठीक भी हुए। संक्रमण दर भी 1% गिरकर 21.7% रह गई। ठीक होने वालों के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट आई है। बुधवार को 1503 एक्टिव केस कम हुए। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 92 हजार 773 रह गए हैं। जबकि भोपाल में 1853, ग्वालियर में 1024 एवं जबलपुर में 795 नये मामले आए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,38,165 संक्रमितों में से अब तक 4,39,968 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 92,773 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

देश में कोरोना
बुधवार को 3 लाख 79 हजार 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर है। संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार हो गया है। अब तक 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.70 लाख लोग रिकवर हुए हैं। अब तक एक दिन में ठीक हुए मरीजों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Back to top button