मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस के पूर्व MLA से मांगी मदद, ‘बेचारगी’ पर उठे सवाल
राजनीतिक विरोधियों के बीच इस आपसी तालमेल से एक कोरोना पीड़ित की मदद तो हो गई लेकिन केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर सवाल भी खड़े हो गए।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोरोना की भयावहता से दिल्ली बेहाल है। आलम यह है कि मंत्रियों और सांसदों तक को मदद के लिए ट्विटर पर गुहार लगाना पद रही है। मध्यप्रदेश की मंडला सीट से सांसद और मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) को तो एक कोरोना पीड़ित के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक से मदद मांगना पड़ी। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में सवाल भी उठ रहे हैं।
मंडला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री भी हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया। जिसमें एक कोरोना पीड़ित की मदद के लिए दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) को टैग किया गया था।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ट्वीट पर पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने तुरंत रिस्पांस भी दिया-
राजनीतिक विरोधियों के बीच इस आपसी तालमेल से एक कोरोना पीड़ित की मदद तो हो गई लेकिन केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर सवाल भी खड़े हो गए। मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने तो मोदी सरकार के मंत्री की दयनीय स्थिति के साथ ही दिल्ली से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तक को कटघरे में ला दिया।
बता दें कि पूर्व विधायक मुकेश शर्मा लगातार कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। उनके ट्विटर अकाउंट पर लोग लगातार उनसे मदद मांग रहे हैं। वही उनके प्रयासों की भी भरपूर सराहना हो रही है।