मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी? पोस्टर लगाने पर 10 FIR, 9 अरेस्ट
पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रही है। वहीं अब वैक्सीन विदेश भेजे जाने को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार लोगों को पुलिस ने कल्याणपुरी से अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक ये चारों लोग आम आदमी पार्टी के पार्षद धीरेंद्र कुमार के लिए ये पोस्टर चिपका रहे थे। वहीं पार्षद धीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।
भाजपा नेता विजय गोयल ने इस पोस्टर को लेकर सवाल उठाया था
पुलिस के मुताबिक पोस्टर लगाए जाने के इनपुट मिलने के बाद सभी जिला पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया है। वहीं बीट स्टाफ को भी सतर्क किया गया है। इस मामले में अब तक 10 एफआईआर की जा चुकी हैं।