ChhattisgarhNational

Breaking: रायपुर में 9 अप्रैल से दस दिन का लाॅकडाउन,शासकीय कार्यालय भी बंद

रायपुर में कोरोना के बेकाबू हालातों को देखते हुए दस दिन का लाॅकडाउन होगा। लाॅकडाउन की शुरुआत 9 अप्रैल को शाम छह बजे से होगी।

रायपुर (जोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के बेकाबू हालातों को देखते हुए दस दिन का लाॅकडाउन होगा। लाॅकडाउन की शुरुआत 9 अप्रैल को शाम छह बजे से होगी। पूरे रायपुर को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। कलेक्टर एस भारतीदासन ने बुधवार लाॅकडाउन का ऐलान किया। दुर्ग में पहले ही छह दिन के लाॅकडाउन का ऐलान हो चुका है।

कलेक्टर ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कोविड टेस्ट कराए जा सकेंगे। इसके लिए घरों से निकलते समय आईडी कार्ड साथ रखना होगा। लाॅकडाउन के दौरान सभी शासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे। शराब दुकानें भी इस दौरान नहीं खुलेंगी। वहीं सभी धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे। वहीं पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर और मिल्क पार्लर खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कोरोना के खतरे केा लेकर हाईलेवल मीटिंग ली थी जिसके बाद रायपुर में लाॅकडाउन का ऐलान किया गया। रायपुर में बीते 24 घंटों में 2821 मामले सामने आए थे वहीं 26 लोगों की मौत हो गई थी। पूरे राज्य में कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब दस हजार थे।

Back to top button