छत्तीसगढ़: दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को तेज़ रफ़्तार कार ने रौंदा
1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत, 26 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर।
रायपुर (जोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर जैसी घटना सामने आई है। जशपुर के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंदती हुई निकल गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। कार में गांजा भरा होने की बात सामने आई है।
शुक्रवार दोपहर में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए लोग ले जा रहे थे। तभी पीछे से आई कार ने जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। कार की टक्कर से गौरव अग्रवाल (21) नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। घटना के बाद कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया। टक्कर मारने वाली कार को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
आरोपी गांजा तस्करी करने वाले बताये जा रहे हैं। घटना के विरोध में पत्थलगांव थाने का घेराव और नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम भी किया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।