Gallery

कोरोना से मौत पर परिजनों को मिले 4 लाख रुपए आपदा राशि: कमलनाथ

कमलनाथ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है।

भोपाल (जोश होश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कोरोना से मौतों को आपदाजनित मौत मानते हुए परिजनों को चार लाख रुपए की राहत राशि दिए जाने की मांग की है। कमलनाथ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है। इसमें राहत राशि दिए जाने के लिए राजस्व पुस्तक पपत्र में संशोधन किए जाने की मांग की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र में कोरोना की विकरालता का हवाला देते हुए लिखा कि प्रदेश में करीब 6 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं और कई लोग इसके कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं। ऐसे में उनके परिजनों के सामने जीविका का संकट आ गया है। कमलनाथ ने लिखा कि ऐसे में पीड़ित परिवारों को राहत दिया जाना जरूरी हो गया है।

उन्होंने लिखा कि प्रदेश में आपदाओं अन्य दुर्घटनाओं से जनहानि होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज से अनुरोध किया गया है कि वर्तमान परिस्थिति में इस परिपत्र में संशोधन कर कोरोना से मृत्यु को आपदा मान कर राहत राशि दिया जाना उचित प्रतीत होता है। इसके लिए राजस्व परिपत्र में संशोधन किया जाए जिससे पीड़ित परिवारों को मदद मिल सके।

प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना का और भी भयावह रूप दिखाई दे रहा है ऐसे में मृतकों की संख्या फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि बेहद जरूरी लग रही है।

इसके अलावा कमलनाथ ने वैक्सीन की कमी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि एक ओर सरकार अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देकर लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध कर रही है जबकि दूसरी ओर प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी दिख रही है। पता नहीं इनकी झूठी प्रचार की भूख कब समाप्त होगी ?

गौरतलब है कि प्रदेश में पहले एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का ऐलान किया गया था लेकिन वैक्सीन न होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब जबकि यह कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ है तो भी केवल 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उसमें भी अव्यवस्था का आलम दिख रहा है।

Back to top button