Health

प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ के एपिसोड में दिखाया गया भ्रामक वीडियो!

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में रोजाना 3 लाख से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया में अफवाह और गलत जानकारी भी जोर पकड़ रही है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया में कोई भी जानकारी बिना जांच किए शेयर की जा रही है। ऐसी ही एक जानकारी पिछले दिनों वायरल हो रही थी। जिसमें एक डॉक्टर यह दावा करते हुए दिख रहा था कि कैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 76वें एपिसोड में भी दिखाया गया है।

इस एपिसोड में प्रधानमंत्री जब कहते हैं कि डॉक्टर्स भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सूचित करने का काम कर रहे हैं। तब स्क्रीन पर यह वीडियो चलाया जा रहा था। जिसमें डॉक्टर यह बता रहा है कि कैसे ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है।

इस वीडियो के दावे को अलग-अलग लोगों द्वारा पहले ही खारिज किया जा चुका है। इस वीडियो को ऑल्ट न्यूज ने भी फैक्ट चेकिंग में फेक पाया था। सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद ने इस वीडियो में किए गए दावे को गलत बताया है। उन्होंने बयान जारी करके कहा है कि – इस वीडियो की सच्चाई का कोई सबूत या वैज्ञानिक आधार नहीं है। कृपया अपने डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई ऐसी तरकीब न अपनाएं।

वहीं मेदान्ता हॉस्पिटल के सर्जन और ग्रुप चेयरमैन डॉ. अरविंदर सिंह ने भी ट्वीट करके इस वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे को गलत बताया है। उन्होंने लिखा है कि – जिस वीडियो में रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के ले ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइजर का प्रयोग करने को कहा जा रहा है वह पूरी तरह से निराधार है।

इंडिया टूडे ने वीडियो में दिख रहे डॉक्टर आलोक सेठी से भी बात की थी जो कि फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के कार्डिएक विभाग में जूनियर डॉक्टर हैं। उन्होंने भी वीडियो में ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह नेब्युलाइजर के प्रयोग की बात खारिज की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ इस वीडियो में यह बता रहे हैं कि नेब्युलाइजर का प्रयोग कैसे किया जाता है।

Back to top button