बड़ा फैसला : भोपाल में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में तय किया गया है कि भोपाल में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा मैं यह मानता हूं कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है। मध्यप्रदेश में कहीं भी लॉकडाउन नहीं है। न पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जायेगा, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने जनता से चर्चा करके कुछ स्थानों पर कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा। आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी, ताकि लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित न हो!
सीएम शिवराज ने कहा कि जनता के सक्रिय सहयोग से और व्यवस्थाएं बनाकर हम इस बीमारी से लड़ रहे हैं और विश्वास है कि हम जल्द ही इस पर काबू पायेंगे। कोरोना के संक्रमण की स्थितियों पर बैठक में विचार होगा सभी राजनीतिक दलों को वर्चुअली आमंत्रित किया गया है।
भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए शुक्रवार शाम से राजधानी के कोलार-शाहपुरा में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच अब भोपाल के कुछ और इलाकों में लॉकडाउन की आशंका है। इसके तहत पाबंदियों के साथ कुछ रियायत मिल सकती है। जैसे मार्केट खुलने का समय तय किया जा सकता है।
हालांकि गोविंदपुरा को भी कंटेनमेंट जोन बनाने के विकल्प पर भी विचार चल रहा है। दरअसल, कोलार के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गोविंदपुरा से ही सामने आ रहे हैं। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी रविवार को बैठक होना है। इसमें शहर के वर्तमान हालात को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें_कोरोना का कहर : भोपाल में बढ़ेगा लॉकडाउन? फैसला आज