MP

ग्वालियर में 7 दिन का लॉकडाउन, प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर 33% यहीं पर

प्रदेश के 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में इन 4 बडे़ शहरों में 24 घंटे में कोरोना के 4,136 नए केस आए हैं।

ग्वालियर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में 7 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। यहां 15 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान दूध, सब्जी, दवा समेत आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। लोगों को तैयारी करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। वहीं 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कई लोगों के घरों में शादी हैं। अब उनकी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन के समय उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

हर दिन के साथ ग्वालियर में कोरोना संक्रमण नया रिकॉर्ड बना रहा है। यहां 24 घंटे के अंदर 576 संक्रमित मिले हैं। बीते पांच दिन में 2225 नए संक्रमित आए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सर्व सम्मति से 7 दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया।

लॉकडाउन में मिलेगी यह छूट

  1. मालवाहक वाहन व सेवाएं जारी रहेंगी।
  2. अखबार का वितरण करने वालों को छूट रहेगी।
  3. केंद्र व राज्य सरकार के साथ स्थानीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी के आने-जाने की अनुमति मिलेगी।
  4. परीक्षा केंद्र आने-जाने वाले स्टूडेंट्स, इनसे जुड़े कर्मी व अधिकारी भी आ जा सकेंगे।
  5. एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवा जारी रहेगी।
  6. वैक्सीनेशन के लिए आवागमन करने वाले नागरिक व कर्मी अस्पताल जा सकेंगे।

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं, बीते 24 घंटे में इन 4 बडे़ शहरों में 24 घंटे में कोरोना के 4,136 नए केस आए हैं और 21 लोगों की मौतें हुई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,552 संक्रमित मिले हैं और 6 मौतें हुई हैं। भोपाल में 1,456 नए केस और 5 मौत हुई हैं। ग्वालियर में 576 संक्रमित मिले जबकि 6 लोगों की जान गई। जबलपुर में 552 नए मरीज मिले और 4 की मौत हो गई। ग्वालियर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 33% और भोपाल में 28% है।

Back to top button