MP

15 साल बाद भी CM शिवराज के गृहक्षेत्र में जलसंकट, अब हायतौबा

सोमवार सुबह 6.30 बजे पेयजल की स्थिति पर हाईलेवल मीटिंग, देर रात ही गृहक्षेत्र से लौटे थे सीएम शिवराज।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार अल सुबह अपने गृहजिले के कमिश्नर-कलेक्टर समेत पीएचई विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में व्याप्त जलसंकट की समीक्षा की। इतनी सुबह जलसंकट पर बैठक का कारण सीएम शिवराज के रविवार को अपने गृहक्षेत्र में दौरे को बताया जा रहा है। जहां सीएम शिवराज को जलसंकट की गंभीर शिकायतों से दो चार होना पड़ा था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने सोमवार सुबह 6.30 बजे हुई बैठक में पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और खेतों में जलापूर्ति के पर्याप्त इंतज़ाम किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो अधिकारी समय पर अवगत कराएं और संसाधन का पूरा उपयोेग कर समय पर घरों और खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें।

बड़ी बात यह है कि सीएम शिवराज के गृहक्षेत्र सीहोर में ही पानी की जबर्दस्त किल्लत चल रही है। स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों मुताबिक सीहोर के कई इलाकों में चार से पांच दिनों के अंतराल में जलापूर्ति हो रही है। नल-जल योजना का पानी भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं किसानों को मूंग की फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी की उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी बुधनी विधानसभा के नसरूल्लागंज पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहाँ सीएम शिवराज को क्षेत्र में जलसंकट की विकरालता से अवगत कराया गया था। देर रात सीएम शिवराज नसरूल्लागंज से भोपाल पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि देर रात ही भोपाल संभाग के कमिश्नर, सीहोेर जिला कलेक्टर समेत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सुबह की बैठक का फरमान जारी हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में अधिकारियों को दो टूक कहा कि यदि प्रदेश की जनता पानी सहित अन्य मूलभूत जरूरतोें सेे परेशान होगी तोे वे अधिकारियोें को चैन से नहीं बैठने देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मन में तकलीफ है कि प्रदेशवासियों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। फसलों में भी पानी की पर्याप्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, पीएस पीएचई मलय श्रीवास्तव, एमडी जल निगम तेजस्वी नायक, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, ईएनसी पीएचई, सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक में अधिकारियों को शाम तक एक्शन प्लान के साथ दुबारा बुलाया है।

Back to top button