नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना वायरस का कहर तेज़ हो रहा है। देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। पहले रोजाना 2 लाख से ज्यादा मामले आ रहे थे, तो अब ये आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया है। देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए, साथ ही 1,501 और संक्रमितों की मौत हुई है।
पिछले चार दिन से देश में रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। 14 अप्रैल को देश में 1.99 लाख से ज्यादा केस आए। 15 अप्रैल को पहली बार देश में 2 लाख से ज्यादा केस आए। 15 अप्रैल को नए केस में 17 हजार का इजाफा हुआ तो 16 अप्रैल को 18 हजार का इजाफा हुआ और कुल 2.34 लाख से ज्यादा केस आए। लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.45 करोड़ से ज्यादा हो गई है। एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़कर 16.79 लाख से ज्यादा हो गया है। ये कुल मरीजों का 11.56% है।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,248 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इसी अवधि में 66 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 4557 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है। वहीं सक्रिय केस 68,576 हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7495 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 68,631 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसी दौरान राज्य में 503 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में महाराष्ट्र में 45,654 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 60,473 हो गया है, वहीं कुल सक्रिय केस 6,70,388 हो गए हैं।
उत्तरप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए, जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,083 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,32,495 हो गई है।