National

चिराग तले अंधेरा: बाबा रामदेव के योग केंद्रों में मिले 39 कोरोना पाॅजिटिव

बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ, आचार्यकुलम और योग ग्राम में 39 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। हरिदार जनपद के सीएमएचओ की विज्ञप्ति में यह खुलासा हुआ है।

देहरादून (जोशहोश डेस्क) देश भर में फैले कोरोना के कहर ने योगगुरु बाबा रामदेव के योग केंद्रों में भी दस्तक दे दी है। रामदेव की पतंजलि योगपीठ, आचार्यकुलम और योग ग्राम में 39 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। हरिदार जनपद के सीएमएचओ की विज्ञप्ति में यह खुलासा हुआ है।

महाकुंभ के बाद हरिद्वार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हरिद्वार जनपद में 18 अप्रैल को कोरोना के 634 नए मामले सामने आए। बड़ी बात यह है कि योगगुरु बाबा रामदेव के योग केंद्रों में 39 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में 10 आचार्यकुलम में 9 और योग ग्राम में 20 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि रामदेव टीवी चैनलों पर रोजाना योग से कोरोना को भगाने के टिप्स देते नजर आते हैं।

रामदेव की पतंजलि कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल टैबलेट और श्वासारि वटी नाम की दो दवाएं लॉन्च की थी। पतंजलि ने दावा किया कि इन दवाओं से कोविड-19 का इलाज किया जा सकेगा।

पतंजलि योगपीठ ने यह दावा किया था कि दवाओं का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है और कोरोना संक्रमित लोगों पर इसका सौ फ़ीसद सकारात्मक असर हुआ है।पतंजलि की इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कहा था कि मंत्रालय को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दवाओं के घटक बताने के साथ ही दवाओं के क्लिनिकल ट्रायल तालाब करते हुए दवाओं के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी थी।

Back to top button