भूकंप से कांपा मध्यप्रदेश का यह जिला, 3.9 मापी भूकंप तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई।
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई।
भूकंप के झटकों की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। हालांकि शहडोल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए।
ध्यान दें, मध्यप्रदेश से पहले बीते दिनों उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे प्रदेशों में पिछले हफ्ते भूकंप आया था। हालांकि इन राज्यों में भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इस वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए, लेकिन वहां से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बंगाल से सटे इलाकों में भूकंप के झटकों से मामूली क्षति की सूचना है।